हैदराबाद : ये है सोमवार, 29 जनवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)' पर पांच साल के लिए प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट के जरिए इस बैन को बढ़ाए जाने के आदेश की जानकारी साझा की.
- ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंदू पक्ष. ज्ञानवापी के सील क्षेत्र में ASI से सर्वे कराने की मांग की.
- उत्तराखंड में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अनुसार इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए पांच फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.
- भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे. अधिसूचना 8 फरवरी को जारी की जाएगी.
- टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत. आंध्र प्रदेश सरकार ने उनकी जमानत रद्द करने को लेकर दाखिल की थी याचिका. पूरा मामला अमरावती इनर रिंग रोड से जुड़े घोटाले से संबंधित है.
- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्रों से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अभिभावक अपना विजिटिंग कार्ड न मानें
- अरब सागर में भारतीय नौसेना का बड़ा अभियान. आईएनएस सुमित्रा ने समुद्री लुटेरों से ईरानी जहाज को बचाया. सारे बंधक मुक्त करा लिए गए हैं. अरब सागर के पास अदन की खाड़ी में तैनात था आईएनएस सुमित्रा.
- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1241 अंकों के उछाल के साथ 71,941 पर क्लोज हुआ. एनएसई पर निफ्टी 21,740 पर बंद हुआ.
- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डीन एल्गर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा- कोहली ने मुझ पर थूक फेंका था.
- देओल परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. सनी और बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.