रायपुर: विष्णु देव साय सरकार का आज एक साल पूरा हो चुका है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि वहीं सरकार है, वहीं बजट है, वहीं राजस्व कलेक्शन है. प्रदेश में चारों ओर विकास का काम अब हो रहा है. बजट की कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस ने गरीबों की गाढ़ी कमाई लूटी हम जनता के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं. यहां की जनता का पैसा अब दिल्ली नहीं जाता. यहां का पैसा यहां के विकास के कामों में लगाया जाता है.
कांग्रेस ने जनता का पैसा लूटा: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के लोग यहां का पैसा लूटकर दिल्ली पहुंचाते थे. अपनी जेबें भरते थे. आज उनके लोग जेल की सजा काट रहे हैं. जांच चल रही है कई और लोग जेल की हवा खाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करना जानती है जनहित के काम करना नहीं जानती. बीजेपी विकास के कामों में कोई भेदभाव नहीं करती. कांग्रेस की नियत और हमारी नियत में बड़ा फर्क है.
कांग्रेस के नेता जेब भरते थे हम जनहित का काम करते हैं: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ कुतर्क करना जानते हैं काम करना नहीं जानते. महापौर चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि क्या महापौर ओर अध्यक्ष के चुनाव पहले प्रत्यक्ष रूप से जनता के द्वारा नहीं होते थे, क्या कांग्रेस की सरकारों के समय ऐसा नहीं हुआ. अब कांग्रेस के नेता दो तरह की बातें क्यों करते हैं.
डिप्टी सीएम ने उठाया महापौर चुनाव का मुद्दा: डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जीत चुराने के लिए जनता के अधिकारों को छीना. हमने जनता को उनका अधिकार वापस किया है. 15 साल हमारी सरकार थी, हमने सरगुजा को नक्सल मुक्त किया और हमारी सरकार रहते नक्सलवाद को बहुत थोड़े से हिस्से में हमने समेट दिया. नक्सलवाद को कांग्रेस सरकार ने पाला पोसा और बढ़ावा दिया है। आज हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, बस्तर नक्सल मुक्त होगा, बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की ओर आगे बढ़ेगा.
सरकार की गिनाई उपलब्धियां: डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी वादे हमने किए उसे पूरे किए. धान खरीदी से लेकर दो साल का बकाया बोनस का वादा पूरा किया. महतारी वंदन योजना का लाभ हम लोगों को हर महीने दे रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी की हर गारंटी छत्तीसगढ़ में पूरी होगी.
सवाल: 1 साल बेमिसाल आप कह रहे हैं. इस एक साल के बीच अपने कौन से ऐसे काम किए हैं जिसकी मिसाल लेकर आप जनता के बीच में जाने वाले हैं ?
जवाब: पिछले 1 साल में विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो काम किया है, वह छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाले कार्यकाल है. चुनाव के दौरान जिन वादों, संकल्पों को लेकर हम जनता के बीच गए उसे पूरा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को कई लोग यह मान कर चल रहे थे कि उनको गुमराह कर लेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता चिकनी चुपड़ी बातों में आ जाएगी, लेकिन जब छत्तीसगढ़ की जनता ने 13 दिसंबर को जनादेश दिया उसमें विरोधी चित हो गए. छत्तीसगढ़ की जनता की समझदारी और छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता की जागरूकता नतीजों में नजर आई. जनता ने हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई.
धान खरीदी और बोनस का वादा पूरा किया: अरुण साव ने कहा कि हमने वादा किया था ₹3100 प्रति क्विंटल धान खरीदेंगे एक मुश्त पैसा भी देंगे. जो वादा किया उसे पूरा कर रहे हैं. दो साल का बोनस भी हमने दिया. कांग्रेस की सरकार ने भी वादा किया था पांच रुपए तक किसानों को नहीं दिए. हमने 25 दिसंबर को देने के वादा किया. 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण हुआ. 12 दिन के अंदर 12 लाख किसानों खाते में 3716 करोड़ रुपए डाल दिए. हमने जनता से वादा किया था, जब हमारी सरकार बनेगी, सरकार मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निवास में जाने के पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की फाइल पर दस्खत करेंगे. 14 दिसंबर को 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति का निर्णय केबिनेट ने किया. आज 1 साल हो गए हैं मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं हमने 8.5 लाख हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त जारी कर दी है. हम 50000 से अधिक मकान इस दौरान शहरों में बनाएं.
महतारी वंदन योजना: अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ₹500 महिलाओं को देने की बात कही गई थी और हमने 1000 देने को वादा किया. सरकार बने 12 महीने होने जा रहे हैं, 10 किस्त माता बहनों को दे चुके हैं. पीएससी घोटाले में सीबीआई जांच का वादा किया था. आज पीएससी के अध्यक्ष जेल में हैं.
उसी बजट और राजस्व में कर रहे काम: अरुण साव ने कहा कि वही सरकार, वही बजट, वहीं राजस्व है. आज प्रदेश में चारों तरफ विकास के काम चल रहे हैं . गांव में शहरों में 5 साल जो विकास के काम ठप्प थे वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. विष्णु का सुशासन आया है. जो हमने संकल्प लिया था उसे पूरा कर रहे हैं. हमारे काम को छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.
सवाल: पूर्ववर्ती सरकार की बात की जाए तो उनका लगातार आरोप रहा है कि केंद्र में आपकी सरकार थी और उनसे सहयोग नहीं मिला. चाहे धान की राशि की बात हो या फिर क़िस्त एकमुश्त देने की बात हो.
जवाब: मैं आपको दो तीन बात बताऊंगा. नितिन गडकरी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आए थे. उस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद थे. भूपेश बघेल ने मंच से कहा था कि हम जितना मांगते हैं उतना वो देते हैं. नितिन गडकरी ने कहा था जितना चाहे प्रस्ताव भेजें उसे मैं स्वीकृत करूंगा. तत्कालीन उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी स्वीकार किया था कि हम जो मांगते हैं वह मिलता है. प्रधानमंत्री आवास के लिए बार बार केंद्र सरकार ने चिट्ठी लिखी. राज्यांश दो हम प्रधानमंत्री आवास देना चाहते हैं. पर आपने कोई जवाब नहीं दिया, आपकी नीयत में जनहित नहीं था. कांग्रेस राजनीति करना जानती है, जनहित करना नहीं जानती. बीजेपी के लोग विकास में भेदभाव नहीं करते. छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना यह भाजपा की सोच का परिणाम है. अटल बिहारी वाजपेई ने यह जानते हुए की अलग छत्तीसगढ़ राज्य बनाऊंगा वहां कांग्रेस की सरकार है. तब भी छत्तीसगढ़ की जनता के हित में अटल बिहारी वाजपेई ने अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया.
महापौर के चुनाव पर बोले अरुण साव: डिप्टी सीएम ने कहा कि नगरीय निकाय में सब जगह कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस का बहुमत है. कांग्रेस का महापौर और अध्यक्ष है. सभी जगह विकास के लिए हमारी सरकार ने पैसा जारी किया है. विकास के नाम पर राजनीति हम नहीं करते हैं. वास्तविकता यह है कि विकास से कांग्रेस पार्टी का कोई नाता नहीं है. विकास करना यह जानते नहीं हैं.
सवाल:क्या उस समय खजाना खाली था और आज खजाना भरा हुआ है. आज सारे काम कैसे हो रहे हैं. इसके पीछे और कोई कारण आप देखते हैं. ?
जवाब: उनकी नीयत खाली थी और नीयत खराब भी थी. वही बजट, वहीं राजस्व आज भी है. उसी बजट से विकास के काम हो रहे हैं. तब यह भ्रष्टाचार करके छत्तीसगढ़ की जनता की गाड़ी कमाई का पैसा लुटाते थे और लूट कर दिल्ली दरबार ले जाते थे, अपना घर भरते थे. अब घोटालेबाज जेल में हैं.