दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजयवाड़ा-श्रीशैलम 'सी प्लेन' का ट्रायल रन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न - VIJAYAWADA SRISAILAM SEA PLANE

आंध्र प्रदेश में पहली बार सी प्लेन सेवा शुरू की जा रही है. आज विजयवाड़ा श्रीशैलम 'सी प्लेन' का ट्रायल रन सफल रहा.

Etv Bharat
विजयवाड़ा-श्रीशैलम 'सी प्लेन' का ट्रायल रन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 10:17 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा-श्रीशैलम 'सी प्लेन' का ट्रायल रन सफल रहा. खबर के मुताबिक, विजयवाड़ा प्रकाशम बैराज से 'सी प्लेन' श्रीशैलम पहुंचा और जलाशय के पानी सफल लैंडिंग की. बता दें कि, एसडीआरएफ, पुलिस, पर्यटन और वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रायल रन पूरा किया गया.

इस महीने की 9 तारीख को विजयवाड़ा और श्रीशैलम के बीच पुन्नमीघाट में 'सी प्लेन' उतारा जाएगा. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू डे हैविलैंड एयरक्राफ्ट द्वारा डिजाइन किए गए 14 सीटों वाले सी प्लेन को लॉन्च करेंगे. इसको देखते हुए आयोजित ट्रायल रन शुक्रवार को सफल रहा. टीडीपी सरकार बनने के बाद राज्य को पर्यटन और तकनीक के लिहाज से विकसित करने के लिए कई कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं.

विजयवाड़ा-श्रीशैलम 'सी प्लेन' का ट्रायल रन (ETV Bharat)

हाल ही में आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का ड्रोन शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था और अब सी प्लेन का परीक्षण किया जा रहा है. 2014-19 के बीच टीडीपी सरकार के दौरान इसके लिए प्रयास किया गया था. उसके बाद वाईएसआरसीपी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अब चंद्रबाबू की टीडीपी सरकार में फिर से नए-नए कार्यों को लेकर हलचल शुरू हो गई है. इसी के अंतर्गत नागरिक उड्डयन मंत्रालय, राज्य हवाई अड्डा विकास निगम और राज्य पर्यटन विकास निगम मिलकर सी प्लेन की शुरुआत कर रहे हैं.

विजयवाड़ा-श्रीशैलम 'सी प्लेन' का ट्रायल रन (ETV Bharat)

राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए विजयवाड़ा में दुर्गा मल्लेश्वर मंदिर और श्रीशैलम मल्लन्ना मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसे तैयार किया जा रहा है. इस पर अधिकारियों का कहना है कि प्रयोग सफल होने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी. विशाखापत्तनम, नागार्जुन सागर, गोदावरी और अन्य इलाकों में भी सी प्लेन की शुरुआत किए जाने के लिए दूसरे चरण में कुछ इसी तरह के प्रयोग की संभावनाएं हैं.

विजयवाड़ा-श्रीशैलम 'सी प्लेन' का ट्रायल रन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश: श्रीशैलम-विजयवाड़ा के बीच पहली बार सी प्लेन सेवा का ट्रायल रन

ABOUT THE AUTHOR

...view details