देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. पूरी देवभूमि भक्ति के रंग में रंग गई है. धामों के दर्शनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं. पिछले 5 दिनों में उत्तराखंड परिवहन विभाग के आकलन के अनुसार 10,000 कमर्शियल वाहन यात्रा मार्ग पर निकल चुके हैं. वहीं अब तक विभाग द्वारा एक करोड़ की कमाई कर 18,000 ग्रीन कार्ड भी बनाए जा चुके हैं. ट्रांसपोर्ट में किसी तरह की खामी न आए, इसको लेकर उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों को लगातार रेगुलेट किया जा रहा है.
अब तक यात्रा सीजन में 150 फीसदी का उछाल:यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार के संभागीय परिवहन अधिकारी आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दिनों में उत्तराखंड आने वाले चारधाम यात्रियों की संख्या पर्यटन विभाग के अनुसार 267,000 है, लेकिन इसमें से अगर रिपीटेशन और अन्य स्थानीय लोगों की संख्या को हटा दिया जाए, तो विभागीय आकलन के अनुसार अब तक 10,000 हजार वाहनों से 91,000 यात्री चारधाम यात्रा पर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक के 5 दिनों की यात्रा में पिछले यात्रा सीजन से डेढ़ सौ फीसदी ज्यादा का उछाल है.
पिछले साल 40 फीसदी यात्री कमर्शियल वाहनों से पहुंचे चारधाम:परिवहन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड अनिवार्य है. अब तक इस यात्रा सीजन के 5 दिनों में परिवहन विभाग ने 18,000 ग्रीन कार्ड और 10,000 ट्रिप कार्ड जारी किए हैं, जिनके जरिए अब तक डिपार्टमेंट को एक करोड़ की कमाई भी हो चुकी है. वहीं, अगर पिछले यात्रा सीजन की बात करें तो पूरे यात्रा सीजन में परिवहन विभाग ने 25,588 ग्रीन कार्ड और 96,000 ट्रिप कार्ड बनाए थे, जिसके जरिए परिवहन विभाग ने 1.29 करोड़ की कमाई की थी. परिवहन विभाग के अनुसार पिछले यात्रा सीजन में 56 लाख यात्रियों में से 88,6000 यात्रियों ने कमर्शियल वाहनों से यात्रा की थी, जो कि पूरी यात्रा का 40 फीसदी है. बाकी अन्य लोगों ने अपने निजी वाहनों से चारधाम यात्रा की थी.