उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, देहरादून में गौकशी के फरार आरोपी को लगी गोली, काशीपुर में शातिर बदमाश घायल - DEHRADUN COW SMUGGLER ENCOUNTER

सहसपुर गौकशी कांड के फरार हुए दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार. उधमसिंह नगर में एसओजी ने हत्या-डकैती के आरोपी फुरकान का किया एनकाउंटर.

DEHRADUN COW SMUGGLER ENCOUNTER
उत्तराखंड में दो मुठभेड़ (Photo courtesy- Dehradun and Udham Singh Nagar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2025, 10:16 AM IST

Updated : Feb 6, 2025, 11:38 AM IST

देहरादून/काशीपुर: उत्तराखंड में आज सुबह ताबड़तोड़ दो एनकाउंटर हुए हैं. पहला एनकाउंटर देहरादून जिले के विकासनगर में फरार गौकशी के आरोपियों का हुआ. दूसरा एनकाउंटर उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में हत्या, डकैती और लूट के जघन्य अपराधों सहित अन्य मामलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमों वाले शातिर अपराधी फुरकान का हुआ. एनकाउंटर के दोनों मामलों में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देहरादून में पहला एनकाउंटर: देहरादून में 3 हफ्ते के अंदर तीसरी बार गौ तस्करों और गौकशी की घटना में शामिल बदमाशों के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ हुई है. देहरादून के विकासनगर इलाके में स्थित सहसपुर में पुलिस की गौकशी की घटना में लिप्त दो गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई. एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है.

उत्तराखंड में दो मुठभेड़ (ETV BHARAT)

गौकशी के फरार आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़: गौकशी करने वालों और गौ तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है. आज तड़के विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ में सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले पुलिस की गौकशी करने के आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस के अनुसार रोकने पर भाग रहे गौकशी के आरोपियों ने टीम पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में एक गौकशी के आरोपी के पैर में गोली लग गई.

गौकशी के एक आरोपी के पैर में लगी गोली: पुलिस टीमों ने बदमाशों पीछा किया. कुंजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. उसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया. पुलिस टीम ने गौकशी में शामिल बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग में 1 गौकशी में शामिल बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लग गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश से एक देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया.

गौकशी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार: दूसरा आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस टीम ने कुछ देर में पीछा कर उसे भी अरेस्ट कर लिया. पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया. साथ ही विकासनगर पहुंचकर एसपी ने हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली.

एसपी विकासनगर रेनु लोहानी ने बताया है कि-

कल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपी उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में आज गिरफ्तार आरोपी का नाम सामने आया था. मुठभेड़ में घायल बदमाश मुजम्मिल और गिरफ्तार उजेयफ सहसपुर में हुई गौकशी की घटना में शामिल थे. साथ ही बदमाशों द्वारा थाना सेलाकुई में गौवंश की चोरी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था.

- रेनु लोहानी, एसपी, विकासनगर -

काशीपुर में शातिर बदमाश का एनकाउंटर: उधर उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में भी एनकाउंटर हुआ है. यहां पुलिस और एसओजी की टीम के साथ आज तड़के मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.

फुरकान पर दर्ज हैं 24 से अधिक मुकदमे: काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस और एसओजी की टीम के द्वारा पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पैगा में संयुक्त कार्रवाई के दौरान फुरकान पुत्र इदरीश नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. फुरकान पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर के पदियानंगला का रहने वाला है. फुरकान के ऊपर हत्या, डकैती और लूट के जघन्य अपराधों सहित अन्य मामलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के द्वारा घायल फुरकान से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 6, 2025, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details