उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हजारों फीट की ऊंचाई पर चारधाम में नहीं हो रही कैश की दिक्कत, एटीएम वैन से तीर्थयात्री निकाल रहे पैसे - ATM Van in Chardham

Chardham Yatra Route ATM Van अगर आप चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं और आपके पास कैश नहीं है तो परेशान मत होइए. उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गों पर एटीएम वैन चला रखी हैं. इन एटीएम वैन से आप जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं.

ATM VAN IN CHARDHAM
चारधाम में एटीएम वैन (Photo- Cooperative Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 10:33 AM IST

Updated : May 29, 2024, 6:54 PM IST

हजारों फीट की ऊंचाई पर ATM वैन की सुविधा. (Cooperative Department)

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए सरकार अब हर संभव प्रयास कर रही है. अधिक भीड़ के बाद हुई परेशानी से भक्त काफी निराश और हताश थे. कई भक्त तो वापस इसलिए चले गए क्योंकि भीड़ बढ़ने की वजह से उनके रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए.

लेकिन अब हर समस्या से पार पाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में भक्तों को हजारों फीट की ऊंचाई पर पैसों की दिक्क्त ना हो, इसके लिए उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा चलती फिरती एटीएम वैन की व्यवस्था की गई है. ये गाड़ियां चारधाम मार्गों पर जिन इलाकों में भीड़ है, वहां पहुंच रही हैं. भक्त इन चलते फिरते एटीएम से अपना पैसा निकाल पा रहे हैं.

उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक नाबार्ड की तरफ से लगायी गयी इन एटीएम वैन के माध्यम से लोगों की काफी हद तक सहायता हो पा रही है. तीर्थयात्रियों द्वारा इस पहल की व्यापक रूप से प्रशंसा की गई है, जिन्होंने इसे अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान अत्यंत सुविधाजनक और लाभकारी पाया है. केदारनाथ घाटी के फाटा, रुद्रप्रयाग और गुप्तकाशी जैसी जगह पर ये वैन घूम रही हैं. वहीं बदरीनाथ मंदिर के आसपास भी ये वैन खड़ी है.

इसी तरह से गंगोत्री यमुनोत्री धाम में भी ये सुविधा उपलब्ध है. सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में देशभर के सभी राज्यों के तीर्थ यात्री तीर्थाटन के लिए आते हैं. ऐसे में सचल बैंक एटीएम के माध्यम से वह कहीं भी 24 घंटे दुर्गम से दुर्गम चारधाम यात्रा क्षेत्र में कैश सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा जिस तरह उत्तराखंड में प्रतिदिन लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री आ रहे हैं, यदि ऐसे में आवश्यकता पड़े तो मोबाइल एटीएम की संख्याओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी.

निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने कहा है कि मोबाइल एटीएम वैन 24 घंटे चालू रहती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि तीर्थयात्रियों को जब भी नकदी की आवश्यकता है, वे नकदी प्राप्त कर सकें. यह सेवा प्रदान करके, जिला सहकारी बैंक तीर्थयात्रियों के लिए एक मूल्यवान भागीदार बन गया है, जो उनकी यात्रा में उनकी सहायता कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि उनकी वित्तीय जरूरतों का ध्यान रखा जाए. यह पहल नाबार्ड के समर्थन से संभव हुई है, जो समुदाय को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में सहयोग और साझेदारी के महत्व को और उजागर करती है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, अब तक 12.69 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन

Last Updated : May 29, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details