उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में 14 लाख के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, केदारनाथ में उमड़ रही भीड़ - Chardham Yatra Bulletin

Chardham Yatra 2024, Chardham Yatra Bulletin उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 8:51 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): 10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच चुका है. चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है. बढ़ती भीड़ पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन ने कई रणनीति धरातल पर उतार दी है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 31 मई केदारनाथ धाम में 18,325 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 12387 पुरुष, 5668 महिलाएं और 270 बच्चे शामिल हैं. अब तक केदारनाथ में कुल 5,88790 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 31 मई को 17,609 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 9947, महिला 6863 और 799 बच्चे शामिल हैं. बदरीनाथ धाम में अब तक कुल 3,38,382 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 31 मई को 8836 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 4600 पुरुष और 4074 महिलाएं और 162 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 251460 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 31 मई को 11,116 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5444 पुरुष, 5052 महिलाएं और 620 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 261942, श्रद्धालु कर चुके हैं.

पढे़ं-बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद - Superstar Rajinikanth In Badrinath

ABOUT THE AUTHOR

...view details