नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में हादसे में करीब 121 लोगों के मरने की खबर आ रही है. वहीं, 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, सीएम योगी भी आज हादसे वाली जगह का दौरा करने वाले हैं. प्रदेश के मुखिया ने हादसे के 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. वहीं, इस हादसे के बाद से राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. राजनीतिक दलों ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सांसद सनातन पांडे से जब पूछा गया कि आप मानते हैं कि यह घटना कहीं ना कही लापरवाही है? इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे संपूर्ण संसद मर्माहत रहा है.