नई दिल्ली: बीते 19 दिसंबर को जारी अमेरिकी इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) वित्तीय वर्ष 2024 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इस साल हर छह घंटे में एक भारतीय को अमेरिका से निर्वासित किया गया.
2021 के मुकाबले अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीय की संख्या में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने देश से कुल 2,67,258 लोगों को निर्वासित किया था. इनमें से 1616 भारतीय थे.
इसी तरह 2020 में निर्वासित किए गए 1,85, 884 लोगों में 2312 भारतीय शामिल थे. 2021 में अमेरिकी ने कुल 59,011 लोगों को निर्वासि किया था, जिनमें 292 भारतीय थे, जबकि 2022 में 72,177 निर्वासितों में 276, 2023 में 1,42,580 में 370 और 2024 में निर्वासित किए गए कुल 2,71,484 में 1529 भारतीय शामिल थे.
क्यों निर्वासित किए जा रहा भारतीय?
एक इंडियन सेंट्रल एजेसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पिछले कुछ साल में निष्कासन की संख्या में उतार-चढ़ाव के लिए विभिन्न फैक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसमें अमेरिकी इमिग्रेशन पॉलिसी में, प्रवर्तन प्राथमिकताएं और अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय समझौते शामिल हैं.