बेंगलुरु: कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शख्स ने ओइलेक्ट्रिक वाहन के लिए उचित कस्टमर सपोर्ट की कमी के आरोप में एक शोरूम में आग लगा दी. घटना में कंपनी के कई स्कूटर स्वाहा होने की खबर है. ग्राहक ने हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था.
पुलिस के अनुसार 26 साल के मोहम्मद नदीम नाम के व्यक्ति ने मंगलवार को शोरूम में कस्टमर सपोर्ट अधिकारियों के साथ तीखी बहस की और फिर पेट्रोल डालकर शोरूम में आग लगा दी. आग में छह वाहन और कंप्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो गए.
वाहन में बार-बार आ रही थी खराबी
पेशे से मैकेनिक नदीम ने हाल ही में 1.4 लाख रुपये में ई-स्कूटर खरीदा था. हालांकि, खरीदने के 1-2 दिन बाद ही वाहन की बैटरी और साउंड सिस्टम में तकनीकी समस्याएं आने लगीं.