पटना: बिहार में नीतीश कुमारएक बार फिर से पाला बदलेंगे, अब यह तय माना जा रहा है. एक तरह से बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की डील पक्की हो गई है. सिर्फ उस पर मुहर लगना है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ होने वाला है, लेकिन इसके साथ ही नीतीश कुमार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी चिंता भी जाहिर की है.
उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान:राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो लक्षण दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि कुछ ना कुछ होने वाला है. नीतीश कुमार को लेकर बेचैनी है और जो उनका ट्रैक रिकॉर्ड है उस आधार पर तो यही संकेत दे रहा है कि कुछ नया हो सकता है.
"बिहार के लोगों के मन में आशंका है. नीतीश कुमार एनडीए में आ गए और एनडीए के मतदाताओं के आशीर्वाद से उनके लोग भी चुनाव जीत गए तो फिर से जीतकर महागठबंधन में ना चले जाएं, इस बात की क्या गारंटी है. इस गारंटी को पहले सुनिश्चित किया जाए."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
कुशवाहा की बीजेपी को सलाह:उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि नीतीश फिर से पलटी नहीं मारेंगे यह सुनिश्चित करना चाहिए. यह बिहार की जनता की अपेक्षा है. एक तरह से उपेंद्र कुशवाहा भाजपा को सलाह देने के साथ अपनी चिंता भी जाहिर करते दिख रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आएंगे इस मामले में बीजेपी ने अपने एनडीए के सहयोगियों को जानकारी दे दी है.
कब होगा खेला?: पहले से जीतन राम मांझी लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार पाला बदलेंगे. बिहार में खेला होगा और अब राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी कह रहे हैं की जो स्थिति बन रही है बिहार में नीतीश कुमार को लेकर कुछ नया होने वाला है. अब सब की नजर इस बात पर है कि नीतीश कुमार 27 जनवरी के पहले पाला बदलेंगे या फिर 28 जनवरी को या फिर किसी और तिथि को.