मयूरभंज (ओडिशा) :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 6 दिसंबर को अपने जन्मस्थान उपरबेड़ा गांव, मयूरभंज आएंगी. राष्ट्रपति बनने के बाद यह चौथी बार है जब वे मयूरभंज जिले का दौरा करेंगी और पहली बार कुसुमी ब्लॉक के अंतर्गत अपने पैतृक गांव उपरबेड़ा का दौरा करेंगी. गांव और परिवार के लोग राष्ट्रपति से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पैतृक गांव उपरबेड़ा का दौरा करेंगी. राष्ट्रपति उस स्कूल 'उपरबेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय' का भी दौरा करेंगी जहां उन्होंने पढ़ाई की थी. वहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उनका वहां के छात्रों, शिक्षकों और कुछ खास लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. इस बीच, राष्ट्रपति को करीब से देखने के लिए उपरबेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्रों में उत्साह बढ़ रहा है.
इसके मद्देनजर गांव और स्कूल को खूबसूरती से सजाया जा रहा है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रह जाए, इसके लिए उच्च पदस्थ अधिकारी उपरबेड़ा गांव का दौरा कर रहे हैं. गांव के स्कूल के साथ ही रंगामटिया स्थित अस्थायी हेलीपैड में सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इस दौरान मंत्री गणेश रामसिंह खुंटिया भी मौजूद रहे और उन्होंने स्कूल के सभी कार्यों का निरीक्षण किया. इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश रामसिंह खुंटिया ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू अपने जन्मस्थल उपरबेड़ा गांव आएंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.