उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी से रामचेत मोची बोले, चप्पल सिलाई मशीन से दो दुकानें बना लीं, हर तरफ सोना ही सोना - RAMCHET MOCHI MEET RAHUL GANDHI

नई दिल्ली में रामचेत मोची ने गांधी परिवार से की मुलाकात. मशीन से बनाई हुईं चप्पलें की भेंट.

ramchet mochi meet rahul gandhi
रामचेत मोची से फिर मिले राहुल गांधी. (photo credit: Instagram)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 7:14 AM IST

सुलतानपुरःराहुल गांधी से एक छोटी सी मुलाकात ने रामचेत मोची की जिंदगी ही बदलकर रख दी. राहुल गांधी की भेंट की हुई चप्पल सिलाई मशीन की बदौलत अब वो दो दुकानें के मालिक बन गए हैं. उनका कारोबार चल निकला है. शायद यही वजह है कि वह अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी समेत गांधी परिवार के हर सदस्य का आभार जताया और अपनी मशीन से बनाई हुई चप्पलें भी भेंट की. इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए कुछ सलाह भी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रामचेत मोची से कब हुई थी मुलाकातःबीते वर्ष राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान सुलतानपुर में रामचेत मोची से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने रामचेत मोची से उनकी कमाई और हुनर के बारे में चर्चा की थी. साथ ही मदद का आश्वासन भी दिया था. इसके कुछ दिन बाद ही राहुल गांधी की ओर से उन्हें चप्पल सिलाई मशीन और मैटेरियल भिजवाया था ताकि वह अपने काम को बढ़ा सके. रामचेत मोची इस मदद से बेहद गदगद नजर आए थे. इस मशीन की बदौलत अब उन्होंने अपना काम काफी बढ़ा लिया है.

राहुल गांधी ने जाना कारोबार का हाल. (photo credit: Instagram)
सोनिया गांधी के छुए पैर. (photo credit: Instagram)
जब नाई से भी राहुल गांधी ने की थी मुलाकात: रामचेत मोची के अलावा राहुल गांधी की रायबरेली के मिथुन नाई से मुलाकात भी काफी चर्चा का विषय बनी थी. लोकसभा चुनाव के दौरान यह मुलाकात कई सोशल मीडिया मंचों पर चर्चा का विषय रही थी. राहुल ने मिथुन के सैलून में दाढ़ी बाल कटवाए थे. इसके साथ ही लालगंज निवासी मिथुन को 1 शैंपू चेयर, 2 हेयर कटिंग चेयर और 1इनवर्टर बैटरी भेजी थी. ये सब चीजें पाकर मिथुन बेहद खुश नजर आया था. उसने राहुल गांधी के प्रति अपना आभार जताया था.
राहुल गांधी ने दी सलाह. (photo credit: Instagram)
राहुल गांधी ने भेंट की थी सिलाई मशीन. (photo credit: Instagram)

सोमवार देर शाम वीडियो साझा हुआ: राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर सोमवार देर शाम रामचेत मोची से मुलाकात का वीडियो साझा किया. 1 मिनट 28 सेकेंड के इस वीडियो में रामचेत मोची सोनिया गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. वहीं राहुल गांधी से वह बड़ी ही आत्मीयता से गले लग रहे हैं. इसके साथ ही वह गांधी परिवार के सदस्यों से अपने परिवार के सदस्यो का परिचय भी करवा रहे हैं.

राहुल गांधी ने गले लगाया. (video credit: Instagram)
गांधी परिवार के साथ खिंचवाई फोटो. (photo credit: Instagram)
राहुल गांधी से की वार्ता. (photo credit: Instagram)

अब दो दुकानें हो गईं हैं:रामचेत मोची राहुल गांधी को बता रहे हैं कि उनकी दी हुई सिलाई मशीन की बदौलत अब उनकी दो दुकानें हो गईं हैं. उनकी मुलाकात ने अब हर तरफ सोना ही सोना कर दिया है. उनकी जिंदगी बदल गई है. काम काफी तेजी से बढ़ रहा है. मशीन से सिली हुई चप्पलें लेकर वह राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी को भेंट करने आए हैं.

राहुल गांधी को भेंट की चप्पल. (photo credit: Instagram)

राहुल ने क्या सलाह दी:बातों ही बातों में राहुल गांधी ने उन्हें सलाह दी कि अब आपके हुनर को थोड़ी पॉलिश लगानी होगी. आपको चप्पलें बनाने के साथ ही उन्हें बेचना भी सिखाना होगा ताकि आप आगे बढ़ सकें. इस बीच प्रियंका ने बताया कि हाथ से बनी चप्पल बेहद महंगी होती हैं. उन्होंने इस हुनर को बढ़ाने पर जोर दिया. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में मोची समुदाय के पास बहुत अच्छा हुनर है, उसे पर्याप्त बढ़वा नहीं मिल रहा है. इसे आगे बढ़ाने के लिए वह काम करेंगे.



ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ जैसा कोई शब्द नहीं, भाजपा ने झूठ बोलकर लोगों को बुलाया और मरवा दिया, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ की भीड़ और जाम के कारण AKTU ने परीक्षा टाली, जानिए क्या है नया शेड्यूल?

ABOUT THE AUTHOR

...view details