उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी, पहुंच रहे दिग्गज, यूपी सीएम ने दिया बड़ा संदेश - UP CM YOGI ADITYANATH

अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृव गांव पंचूर पहुंचे है.

Etv Bharat
पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी (ETV Bharat और @RituKhanduriBJP)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2025, 4:49 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 6:31 PM IST

पौड़ी गढ़वाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंचे हुए हैं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ पारिवारिक कार्यक्रमों में तो प्रतिभा करेंगे ही साथ ही साथ उससे पहले क्षेत्र में कई दूसरे कार्यक्रम में भी योगी पहुंच रहे हैं. आज वह पौड़ी में ही किसान मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने उत्तराखंड में हो रहे पलायन और युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर कई बातें कहीं.

सालों तक घर नहीं आये थे योगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले साल 2022 में अपने गांव में आए थे. हालांकि साल 2020 में जब उनके पिता का देहांत हुआ तो कोरोना महामारी के चलते वह अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे. साल 1990 के बाद एक बार भी अपने घर न जाने वाले योगी आदित्यनाथ बीते 2 सालों में लगभग पांच बार अपने परिवार या यह कहे कि माता को देखने और मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने आते रहे हैं. इस बार भी सीएम योगी अपने भतीजी की शादी में शामिल होने पैतृक गांव आए है.

यूपी सीएम .योगी ने दिया बड़ा संदेश (ETV Bharat)

जड़ो से जुड़े रहे और पलायन को रोके: आज किसान मेले का उद्घाटन करने के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के परिपेक्ष में कई महत्वपूर्ण बातें कही. योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पलायन को लेकर जनता को संबोधित किया. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि उत्तराखंड में पलायन कितनी बड़ी समस्या है.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग रोजगार के लिए आज अपनी जमीन को छोड़ रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में ही यहां के लोग अपनी जमीन पर इनता कुछ कर सकते है कि उन्हें दूसरे राज्यों ने जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. सीएम योगी ने कहा कि पहाड़ के लोगों को अपनी जमीन को नहीं छोड़ना चाहिए. उन्हें अपनी जड़ो से जरूर जुड़े रहना चाहिए.

उत्तराखंड के दौरे पर सीएम योगी. (ETV Bharat)

नशे को खत्म करें: सीएम योगी ने उत्तराखंड के युवाओं से अपील की है कि वो नशे से पूरी तरह दूर रहे. इस प्रदेश के नशा मुक्त बनाना सभी की जिम्मेदारी है. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने जहां अपने पिता को स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट को भी याद किया. वहीं उन्होंने देश के पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) बिपिन रावत के बारे में भी काफी कुछ कहा.

कृषि मेले में पहुंचे यूपी सीएम योगी (ETV Bharat)
उत्तराखंड में सीएम योगी ने कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. (ETV Bharat)

बता दें सीएम योगी आज अपने गांव में रुकेंगे. गांव में ही उनकी भतीती का शादी है. शादी में बड़े-बड़े दिग्गज पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी के घर पहुंची और उनकी भतीजी को शादी की बधाई दी.

पढ़ें--

Last Updated : Feb 6, 2025, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details