दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'बजट से सभी वर्गों का विकास होगा', ईटीवी भारत से बोले केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल - SP Baghel - SP BAGHEL

SP Baghel On Budget 2024: केंद्रीय मत्स्यपालन और पशुपालन राज्य मंत्री एसपी बघेल ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात करते हुए कहा कि इस बजट से सभी वर्गों का विकास होगा.

ईटीवी भारत से बात करते एसपी बघेल
ईटीवी भारत से बात करते एसपी बघेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा और इसमें विनिर्माण के साथ-साथ बुनियादी ढांचे पर भी जोर दिया गया है. बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने कहा है कि इस बजट में सभी वर्ग और क्षेत्रों का ख्याल रखा गया है.

केंद्रीय मत्स्यपालन और पशुपालन राज्य मंत्री ने ईटीवी भारत से बात करते कहा कि इस टैक्स स्लैब में सभी वर्ग और क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इस बार के वित्त मंत्रालय ने बजट में मत्स्य पालन योजना के लिए 2252 करोड़ का बजट दिया है. इससे आधुनिक खेती, न्यूक्लियस ब्रीडिंग सेंटर आदि का निर्माण होगा, जिससे किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा.

ईटीवी भारत से बात करते एसपी बघेल (ETV Bharat)

किसानों को आधुनिक खेती में बड़ा फायदा मिलेगा
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने मत्स्य पालन और पशुपालन को अलग विभाग नहीं माना था और इसे कृषि मंत्रालय में ही रखा था. मगर हमारे प्रधानमंत्री ने इन किसानों की समस्या को समझा और इसके लिए अलग से विभाग बनाकर एक बड़ा बजट दिया है, जिससे इस क्षेत्र में लगे किसानों को आधुनिक खेती में बड़ा फायदा मिलेगा.

इस सवाल पर कि इस बजट को कांग्रेस 'सरकार बचाओ बजट' और सहयोगियों को खुश करने वाला बजट बता रहीं है. इस पर बघेल ने कहा कि इस बजट को विपक्ष सिर्फ इसी दिशा में देख सकता है. उन्हें यह नहीं दिखाई दे रहा कि जिन दो राज्यों को पैकेज दिया गया है, उन दोनों राज्यों को आर्थिक मदद की जरूरत है. जहां तक बिहार की बात है तो वह अभी भी पिछड़े राज्यों में आता है, ऐसे में यदि उन्हें पैकेज दिया गया है तो इसमें विपक्ष को क्या तकलीफ है.

बजट से सभी वर्गों का विकास
जब उनसे पूछा गया कि मिडल क्लास इस बजट में भी खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है, तो इसपर उन्होंने कहा कि इस बजट को किसी वर्ग के हिसाब से नहीं बांटना चाहिए. इस बजट में सभी वर्गों को समावेश किया गया है, जिससे सभी वर्गों का विकास होगा.

उन्हेंने आगे कहा कि टैक्स स्लैब में अंतर किया गया है और उससे लोगों को फायदा होगा. साथ ही उन्होंने कहा की छात्रों को ऋण की व्यवस्था और उन्हें लैपटॉप और चार्जर में कस्टम ड्यूटी की छूट दी गई है. इससे शिक्षा व्यवस्था पर भी व्यापक असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- भूटान, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देशों को सहायता देगा भारत, जानें किसे मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा? बजट से हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details