उडुपी: कर्नाटक के उडुपी जिले में सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर विक्रम गौड़ा मारा गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिले के करकला तालुक स्थित हेबरी कबविनाले के पीठा बैलू में कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स (ANF) और नक्सली समूह के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी, जिसमें पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विक्रम गौड़ा कर्नाटक के आठ शेष भूमिगत नक्सलियों के समूह में से एक था. पिछले कुछ दिनों से हेबरी इलाके में नक्सली मूवमेट की आशंका को देखते हुए एएनएफ ने सघन तलाशी अभियान चलाया था. सोमवार रात करीब एक बजे पीठा बैलू के पास राशन लेने आए 5 नक्सलियों को घेर लिया. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई.