दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिटबुल डॉग ने दो साल की बच्ची पर किया हमला, कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज - PITBULL ATTACK

बेंगलुरु में पिटबुल डॉग के हमले में घायल हुई बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 80,000 रुपये का बिल आया है.

Two-year-old girl injured in PitBull Attack Case Against Dog Owner in Bengaluru
प्रतीकात्मक तस्वीर (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2024, 3:11 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिटबुल डॉग ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची को गंभीर चोट आई है. पुलिस के मुताबिक, घटना 23 दिसंबर को बनासवाड़ी के वेंकटस्वामी लेआउट में हुई. कुत्ते के मालिक के खिलाफ बनासवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के पिता नबराज दामल ने बनासवाड़ी पुलिस स्टेशन में कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुत्ते के हमले के कारण दो साल की बच्ची के कंधे पर गंभीर चोट आई है.

शिकायत के अनुसार, घायल बच्ची के माता-पिता नेपाल के मूल निवासी हैं और बनासवाड़ी के वेंकटस्वामी लेआउट में रहते है. उसी इमारत के बगल में रहने वाले लोगों ने पालतू कुत्ते पिटबुल और रॉटवीलर पाल रखे है. 23 दिसंबर को शाम 5.30 बजे जब मां बच्ची को गोद में लेकर घर के पास खड़ी थी, तभी पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. मां ने बच्ची को कुत्ते से बचाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई. कुत्ते ने बच्ची के कंधे पर काट लिया और उसे घायल कर दिया.

पीड़ित बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि बच्ची का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका 80,000 रुपये का बिल आया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि कुत्ते के मालिक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. इस संबंध में बनासवाड़ी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: 13 साल की नाबालिग के साथ रेप-मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details