मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै जिले के पेरियार बस स्टैंड के पास कटरापालयम स्थित एक निजी महिला हॉस्टल में गुरुवार को आग लग जाने से एक शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके में कामकाजी महिलाओं के लिए एक निजी छात्रावास में सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई. वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे पेरियार बस स्टेशन के दमकल विभाग और पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को बचाया. फिलहाल छात्रावास के मालिक इनपा जेगाथीसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस आग का कारण छात्रावास में रखे फ्रिज में अचानक विस्फोट होना था. आग लगने से छात्रावास में रहने वाली एक महिला शिक्षिका समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही पांच से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में मरने वालों के नाम परिमाला और सरन्या बताए गए हैं.