अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि अगरतला से बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता तक ट्रेन सेवा चालू होने से त्रिपुरा का रेल संपर्क और मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित अगरतला और गंगासागर (बांग्लादेश) ट्रेन का परीक्षण पहले ही सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जो अगरतला को बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता से जोड़ेगा.
साहा ने शनिवार को अगरतला रेलवे स्टेशन पर लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) बोगी वाली अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा'. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पूर्वोत्तर राज्य को एचआईआरए (राजमार्ग, आई-वे, रेलवे, वायुमार्ग) प्रदान करने का वादा किया था और उन्होंने यह पूरा किया है.