दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जाको राखे साइयां ..., 13वीं मंजिल से गिरी 2 साल की बच्ची, ऐसे हुआ चमत्कार - MAHARASHTRA DOMBIVALI

एक दो साल की बच्ची 13वीं मंजिल से नीचे गिर गई. लेकिन एक व्यक्ति के प्रयास से वह बच गई.

2 year old girl falls from 13th floor
13वीं मंजिल से गिरी 2 साल की बच्ची (प्रतीकात्मक फोटो-ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2025, 10:35 PM IST

ठाणे : एक कहावत है कि 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'. यह कहावत एक हादसे के दौरान फिर सच साबित हुई है. ठाणे के डोंबिवली में एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल से गिरी दो वर्षीय बच्ची की जान बच गई. दरअसल एक व्यक्ति ने बच्ची को गिरता देख लिया था, जिसकी सूझबूझ से बच्ची को बचाया जा सका.

घटना का वीडियो सामने जाने के बाद लोग उस व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं. यहां तक की उसको असली हीरो बता रहे हैं. इस बारे में अधिकारियों के मुताबिक यह घटना पिछले सप्ताह देवीचापाड़ा इलाके में हुई, हालांकि हादसे में बच्ची को मामूली चोटें आईं.

वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि भावेश म्हात्रे नामक व्यक्ति बच्ची को पकड़ने के लिए तेजी से दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहा है. हालांकि भावेश पूरी तरह बच्ची को पकड़ पाने में सफल नहीं होता है लेकिन उसके प्रयास की वजह से बच्ची सीधे जमीन में गिरने से बच गई. इस वजह से बच्ची को काफी कम चोट आई.

चश्मदीदों ने बताया कि बच्ची के दौरान 13वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गई. वहीं इस बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह फिसल गई और कुछ देर तक बालकनी के किनारे पर लटकी रही और इसके बाद वह गिर गई.

वहीं भावेश म्हात्रे ने कहा कि वह इमारत के पास से जा रहा था और तभी उसने बच्ची को गिरते हुए देखा. भावेश ने कहा कि साहस और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है. नगर निगम के एक अधिकारी ने भावेश के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनको सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - केरल: मॉर्चरी ले जाने के दौरान जिंदा हुआ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details