भुवनेश्वर: जाजपुर जिले में एक शिक्षक ने पैसे कमाने के चक्कर में सारी हदें पार कर दी. शिक्षक ने परीक्षा होने से पहले प्रश्नपत्र को यूट्यूब पर लीक कर दिया. कक्षा एक से आठ तक के प्रश्नपत्रों को यूट्यूब पर लीक करने के आरोप में पुलिस ने एक सहायक स्कूल शिक्षक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जाजपुर जिले के गोपीनाथ नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जगन्नाथ कर और उनकी पत्नी ऋतुपूर्णा के रूप में की गई.
आरोपी ने अधिक सब्सक्राइबर हासिल करने और अपने वीडियो से कमाई करने के लिए अपनी पत्नी के यूट्यूब चैनल पर प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया. भुवनेश्वर के डीसीपी के मुताबिक 18 मार्च को साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत आई थी. प्रोजेक्ट डायरेक्टर ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (ओएसईपीए) ने आरोप लगाया था कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र यूट्यूब पर वायरल हो रहा था. पुलिस ने जांच शुरू की. पता चला कि गंजम के रंभा इलाके के रहने वाले समीर साहू ने एक यूट्यूब चैनल पर प्रश्न पत्र अपलोड किया था. पुलिस ने यूट्यूब चैनल चलाने वाले समीर के घर पर छापा मारा. पुलिस ने 30 मार्च को आरोपी समीर साहू को गिरफ्तार कर लिया.