उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड चारधाम में अबतक 29 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, 170 की गई जान - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 10:05 PM IST

Chardham Yatra 2024 मानसून सीजन के बीच भी उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोरों-शोरों से जारी है. देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु चारधामों के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अभी तक 29 लाख, 26 हजार 893 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. वहीं चारधाम में इस साल अभी तक 170 लोगों की मौत हुई है.

Chardham Yatra 2024
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

देहरादून:कहते हैं अगर भक्त सच्चे मन से भगवान से मिलने की ठान लेता है, तो कोई भी बाधा उन्हें अपने अराध्य से मिलने से रोक नहीं सकती है. ऐसी ही जुनून उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में देखने को मिला है. भारी बारिश में भी श्रद्धालु चारधाम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. अभी तक 29 लाख, 26 हजार 893 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, अगर बात हेमकुंड साहिब की करें तो आज 609 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:यमुनोत्री धाम में आज 16 जुलाई को 890 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए हैं. अभी तक यमुनोत्री धाम में 4,86005 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:गंगोत्री धाम में आज 1,998श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. अभी तक गंगोत्री धाम में 5,26,391 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:बाबा केदार के आज 2,317श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया. अभी तक केदारनाथ धाम में 10,52,486श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:बदरीनाथ धाम में आज 2 हजार 134 श्रद्धालुओं ने बाबा बदरी विशाल के दर्शन किए. अभी तक बदरीनाथ धाम में 8,62,005 श्रद्धालु शीश नवाकर आशीर्वाद ले चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या:सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में आज 609 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. अभी तक हेमकुंड साहिब में 1 लाख 31 हजार 979 श्रद्धालु बाबा हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details