दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रणथंभौर में बाघिन व उसके शावकों का दिखा अनोखा अंदाज, देखें वीडियो - TIGRESS RIDDHI AND CUBS CROSS LAKE

रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर रिद्धि और उसके छोटे शावक एक झील को पार करते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल पर छा गया है.

A unique style of tigress and her cubs was seen in Ranthambore
रणथंभौर में बाघिन व उसके शावकों का दिखा अनोखा अंदाज (Instagram @ sandeepengineer)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 7:33 PM IST

हैदराबाद : रणथंभौर नेशनल पार्क में घूमने आए टूरिस्टों को बाघिन और उसके शावकों का अनोखा अंदाज देखने को मिला. रणथंभौर की सबसे शांत, शक्तिशाली और चतुर बाघिन रिद्धि अपने शावकों के साथ एक झील को पार करते हुए नजर आए.

सोशल मीडिया में आए इस वीडियो में रिद्धि अपने शावकों के साथ राजाबाग झील को को तैरकर पार करती दिखाई दी. इस दौरान उसके साथ उसके काफी छोटे शावक भी थे. इस नजारे को अहमदाबाद के फोटोग्राफर संदीप इंजीनियर ने कैमरे में कैद कर लिया.

बता दें कि राजाबाग झील रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन-3 में पड़ती है. यह वीडियो 13 जनवरी की शाम का है. जब संदीप और अन्य पर्यटक जब सफारी पर थे. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल sandeepengineer पर शेयर किया है. इससे पूर्व इस सप्ताह के शुरू में रणथंभौर के एक और समूह ने शावकों को सांभर हिरण का शिकार करते हुए देखा था. लेकिन रिद्धि और उसके शावकों का यह नजारा सबसे खास और अलग था.

इस वीडियो में दिख रही जीप में कुछ पर्यटक बेहद शांतिपूर्वक बाघिन और उसके शावकों को देखते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद इस पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं.इसे अब तक 2 लाख मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. वीडियो देखकर कई लोगों ने इसे देखकर खुशी जाहिर की है. साथ ही संदीप ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें रिद्धि के शावक मिट्टी में खेलते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में दुर्लभ ब्लैक टाइगर का अवैध शिकार करने वाले चार गिरफ्तार, खाल-पंजे जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details