जम्मू :जम्मू के पुंछ में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत आतंकी संगठनों के तीन संदिग्ध ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस कार्रवाई को आवश्यक करार देते हुए कहा कि तीनों को केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा माना जा रहा है.
पुंछ और निकटवर्ती राजौरी जिले में पिछले दो वर्षों में कुछ घातक आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए. पुंछ और राजौरी अनंतनाग संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. मतदान के मद्देनजर पुलिस इन तीनों को हिरातस में लिया है. पुलिस ने कहा, राशिद, खुर्शीद अहमद और अब्बास ने सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा किया है.