नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल सामने आया है. इस बार नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला है. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. दमकल विभाग सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की घंटों चली जांच में कोई बम नहीं मिला. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मेल कहां से आया है. पहले मिली धमकियों से तो इसका तार नहीं जुड़ा है. खास बात है कि नार्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय है.
दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ने की धमकी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके पर भेज दिए गए. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. दिल्ली एनसीआर में लगातार स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों को बम से उड़ने की धमकी मिल रही है. इससे बार-बार दिल्ली में हड़कंप मच रहा है. अभी तक जिन स्थानों को बम से उड़ने की धमकी मिली वहां पर पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिला.