लुधियाना:जिले के बीआरएस नगर स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने शिवलिंग से चांदी और शीतला माता का छत्र चुरा लिया. बताया जा रहा है कि करीब 30 से 35 किलो चांदी चोरी हुई है. पंजाब पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार शीतला माता का चांदी का छत्र का वजन करीब 19 किलो था. इसके साथ ही शिवलिंग पर चांदी का लेप लगा हुआ था. चोर देवी की सोने की नाक की नथ भी चुरा ले गए. मंदिर के पंडित ने बताया कि मंदिर में 2 चोर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल पर आए थे.
तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे तीन चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जिनमें से एक मंदिर के बाहर खड़ा रहा और 2 शातिर चोरी करने के लिए मंदिर में घुस गए. चोर ने करीब ढाई घंटे तक इस चोरी को अंजाम दिया. चोरी की इस घटना से इलाके के लोगों में गुस्सा है और वे जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
चोरी के साथ-साथ बेअदबी भी की गई
श्रद्धालुओं ने बताया कि न केवल चोरी की गई बल्कि चोरों ने मंदिर में रखी मूर्तियों की बेअदबी की. उन्होंने बताया कि चोर जूते के साथ मंदिर में घुसे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है. वहीं लुधियाना सराभा नगर के एसएचओ नीरज चौधरी ने बताया कि यह चोरी कल देर रात हुई थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.