नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश के सभी राज्यों में तमाम पार्टियों की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. जगह-जगह अब आदर्श आचार सहिंता का पालन किया जा रहा है. इस बीच इंडिया ब्लॉक द्वारा इस सप्ताह अपने लंबित सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा करने की संभावना है. जिसकी शुरुआत 21 मार्च को महाराष्ट्र से होगी और उसके बाद बिहार और झारखंड से होगी.
महाराष्ट्र के प्रभारी एआईसीसी सचिव आशीष दुआ ने बताया कि 21 मार्च को शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, बालासाहब थोराट और गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होने वाली है. उन्होंने कहा कि कुछ सीटों को छोड़कर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है. कल औपचारिक घोषणा करने पर अंतिम फैसला गठबंधन लिया जाएगा. वहीं, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, अंतिम फॉर्मूले के अनुसार, शिवसेना यूबीटी को 20, कांग्रेस को 18 और एनसीपी शरदचंद्र पवार को 10 सीटें मिलने की संभावना है.
बता दें, साल 2019 में बीजेपी ने 23, कांग्रेस ने 1, एनसीपी ने 4 और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अगाड़ी, जो परामर्श का हिस्सा रही है, उनके गठबंधन में शामिल होने की संभावना नहीं है. महाराष्ट्र कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह सिर्फ विपक्षी दलों के साथ खेल रहे हैं और हमारा समय बर्बाद कर रहे हैं.
कांग्रेस को जो सीटें मिल सकती हैं उनमें सांगली, कोल्हापुर, लातूर, नागपुर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल, गढ़चिरौली, रामटेक, चंद्रपुर, अमरावती, सोलापुर, भिवंडी, पुणे, नांदेड़, धुले, नंदुरबार, अकोला और भंडारा गोंदिया शामिल हैं. हालांकि महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया है कि पार्टी को सांगली सीट मिल रही है, लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि इस मुद्दे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इसके अलावा, सबसे पुरानी पार्टी को मुंबई दक्षिण मध्य सीट मिलने पर भी संदेह है.