दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेमिका का शादी से इनकार, नाराज प्रेमी ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट - Boyfriend Killed Girlfriend Parents - BOYFRIEND KILLED GIRLFRIEND PARENTS

Boyfriend Killed Girlfriend Parents: तेलंगाना के वारंगल में एक प्रेमी का खूंखार चेहरा सामने आया है. जहां प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने की खबर सुनकर प्रेमी आग बबूला हो गया. उसने आव देखा ना ताव प्रेमिका के घर में घुसकर उसके माता-पिता की हत्या कर दी. इस घटना में प्रेमिका और उसका भाई भी घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

man killed his girlfriend's parents
माता-पिता को उतारा मौत के घाट (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 1:07 PM IST

हनमकोंडा:तेलंगाना के वारंगल से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज करने से मना कर दिया. इस बात पर प्रेमी नाराज हो गया. गुस्से से आग-बबूला हो गया और प्रेमिका के घर जाकर उसके माता-पिता की हत्या कर दी. यह घटना चेन्नाराव पेट मंडल के पडाहारू चिंताला तांडा में हुई.

पुलिस के अनुसार, पडाहारू चिंताला तांडा निवासी बनोथु श्रीनिवास और बनोथु सुगुना की बेटी ने परिवार को बिना बताए अपने प्रेमी बनी के साथ रह रही थी. नवंबर 2023 में दोनों ने बिना किसी को बताए गुपचुप शादी रचा ली. कई महीनों से बेटी जब घर नहीं आई तो माता-पिता को चिंता सताने लगी. युवती के माता-पिता ने जनवरी में बेटी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवती और उसके प्रेमी को थाने बुलाया. पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की और लड़की को उसके माता-पिता के साथ भेज दिया.

तब से युवती घर पर रह रही है. बनी को जब इस बात का पता चला कि उसके माता-पिता उसकी शादी कहीं और तय कर रहे हैं तो वह आग बबूला हो गया. जैसे-तैसे युवती ने उस वक्त उसे शांत कराया. बाद में फोन पर प्रेमी ने जब युवती से सबके सामने शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया.

गुरुवार की युवती के माता-पिता घर के सामने सो रहे थे. बनी धारदार हथियार लेकर वहां आया और दोनों पर हमला कर दिया. युवती की मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे नरसंपेट सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी भी मौत हो गई. इस घटना में युवती और उसका भाई मदनलाल भी घायल हो गए. इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. सूचना मिलने के बाद नरसंपेटा एसीपी किरण कुमार और नेक्कोंडा सीआई चंद्रमोहन, चेन्ना राव की निगरानी में गुडुरू और नेक्कोंडा पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में सुरक्षा व्यवस्था की.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 11, 2024, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details