हनमकोंडा:तेलंगाना के वारंगल से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज करने से मना कर दिया. इस बात पर प्रेमी नाराज हो गया. गुस्से से आग-बबूला हो गया और प्रेमिका के घर जाकर उसके माता-पिता की हत्या कर दी. यह घटना चेन्नाराव पेट मंडल के पडाहारू चिंताला तांडा में हुई.
पुलिस के अनुसार, पडाहारू चिंताला तांडा निवासी बनोथु श्रीनिवास और बनोथु सुगुना की बेटी ने परिवार को बिना बताए अपने प्रेमी बनी के साथ रह रही थी. नवंबर 2023 में दोनों ने बिना किसी को बताए गुपचुप शादी रचा ली. कई महीनों से बेटी जब घर नहीं आई तो माता-पिता को चिंता सताने लगी. युवती के माता-पिता ने जनवरी में बेटी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवती और उसके प्रेमी को थाने बुलाया. पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की और लड़की को उसके माता-पिता के साथ भेज दिया.