गौरेला पेंड्रा मरवाही: सरकारी स्कूल के शिक्षक पर आरोप है कि उसने अपनी ही छात्रा के साथ सालों तक दुष्कर्म किया. पीड़ित छात्रा उसी स्कूल में पढ़ती थी जिस स्कूल में आरोपी टीचर पढ़ाता है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक 12 साल की उम्र से छात्रा का शारीरिक शोषण कर रहा था. पीड़ित छात्रा जब प्रेग्नेंट हो गई तब मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता और उसके परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
गुरुजी ने किया गंदा काम:टीचर पर जैसे ही दुष्कर्म का आरोप वो फरार हो गया है. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया है. फरार शिक्षक की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. आरोपी शिक्षक काफी शातिर है. वो सालों से छात्रा को शिकार बना रहा था. बच्ची से इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले शिक्षक को लेकर परिजनों में काफी गुस्सा है. परिजनों का कहना है कि बच्ची अब बालिग हो चुकी है. पुलिस ने मामले को भी गंभीर माना है भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.