दिल्ली

delhi

NIT त्रिची में छात्रा का यौन उत्पीड़न, आक्रोशित स्टूडेंट का प्रदर्शन,आरोपी गिरफ्तार - SEXUAL HARASSMENT AT NIT

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 9:47 PM IST

Sexual Harassment AT NIT, तमिलनाडु के त्रिची एनआईटी में छात्रा का हॉस्टल में यौन उत्पीड़न किया गया. इससे नाराज स्टूडेंट ने विरोध प्रदर्शन किया और त्रिची-तंजावुर मार्ग को जाम करने की कोशिश की. हालांकि कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वार्डन के माफी मांगने पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

NIT Trichy
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान त्रिची (ETV Bharat)

त्रिची (तमिलनाडु) : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), त्रिची की एक छात्रा का उसके छात्रावास में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि एनआईटी के महिला छात्रावास में आरोपी सहित पांच संविदा कर्मचारी वाई-फाई की खराबी को ठीक करने के लिए आए थे. इस दौरान एक इलेक्ट्रीशियन के द्वारा कथित तौर पर कमरे में पढ़ रही एक छात्रा का यौन उत्पीड़न किया गया. इस पर छात्रा अपने कमरे से भागकर बाहर और अन्य छात्राओं को घटना की जानकारी दी.

इस घटना से छात्राओं में आक्रोश फैल गया और वे छात्रावास के सामने एकत्रित हो गईं तथा छात्रावास वार्डन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगीं. पीड़ित छात्रा ने हॉस्टल वार्डन से भी शिकायत की, लेकिन वार्डन ने कथित तौर पर उसे ही दोषी ठहराया. बाद में इस संबंध में तिरुवेरुम्बुर महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई और पीड़ित छात्रा के माता-पिता को घटना की जानकारी दी गई.

छात्राओं ने परिसर में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कई मांगें रखी. उन्होंने छात्रावास वार्डनों को बदलने की मांग की है तथा कथित बदनामी के लिए तीनों वार्डनों से माफी मांगने को कहा. उन्होंने यह भी मांग की है कि काम के लिए हॉस्टल में आने वाले किसी भी कर्मचारी के साथ वार्डन भी होना चाहिए. साथ ही, जब छात्रा अकेले हों तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने त्रिची-तंजावुर मार्ग को भी अवरुद्ध करने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस और सुरक्षा गार्डों द्वारा रोके जाने पर भी छात्र कॉलेज परिसर में ही विरोध प्रदर्शन करते रहे. बाद में त्रिची के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. अंत में वार्डन द्वारा छात्रों से माफ़ी मांगने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया.

इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी इलेक्ट्रीशियन कथिरेसन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि यह संस्थान त्रिची जिले में थिरुवेरुम्बुर के पास स्थित है और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसमें देश भर से छात्र-छात्राएं आते हैं.

ये भी पढ़ें- बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले में स्वत: संज्ञान लिया

Last Updated : Aug 30, 2024, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details