नई दिल्ली :मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया. 73 वर्षीय हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि उस्ताद जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.
हुसैन की मैनेजर निर्मला बच्चानी ने उनके निधन की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि 73 वर्षीय तबला वादक को ब्लड प्रेशर की समस्या थी.
इससे पहले जाकिर हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने रविवार को उनके अस्वस्थ्य होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, 'उन्हें पिछले एक सप्ताह से हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'
राहुल गांधी ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताया
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन का समाचार बेहद दुखद है. उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं." उन्होंने आगे कहा, "उस्ताद जाकिर हुसैन अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेगी."
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जाकिर हुसैन के निधन पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "प्रसिद्ध तबलावादक और भारतीय संगीत के अद्वितीय साधक पद्म विभूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा से संवाद करता था और विश्वभर में भारत की पहचान को स्वर देता था. तबले की हर थाप में उनकी साधना और अप्रतिम कला की गहराई थी."
पाटिल ने कहा, "उन्होंने न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि अपनी अनूठी शैली से इसे वैश्विक मंच पर भी प्रतिष्ठित किया. यह क्षति भारतीय संगीत और कला जगत के लिए अपूरणीय है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल दें. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी. संगीत के इस दिव्य साधक को विनम्र श्रद्धांजलि."