नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल शुक्रवार दोपहर को हैकिंग के बाद बंद कर दिया गया. इस प्लेटफॉर्म पर अमेरिका स्थित कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिखाए जा रहे थे.
इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को फिलहाल बंद कर दिया गया है. जल्द ही यूट्यूब चैनल पर कोर्ट की सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी.
क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कंटेट दिखाया
हैकर्स ने चैनल को हैक कर उस पर अदालती कार्यवाही के बजाय क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित अनधिकृत कंटेंट दिखाया. उन्होंने XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो पोस्ट किए, जो कि यूएस-बेस्ड रिपल लैब्स द्वारा विकसित एक क्रिप्टोकरेंसी है.
सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की लाइव सुनवाई के लिए यूट्यूब का उपयोग कर रहा है. सुनवाई की रिकॉर्डिंग की सर्च करने वाले दर्शकों ने पाया कि पिछले सभी वीडियो प्राइवेट कर दिए गए हैं.
कई मामलों की होनी थी सुनवाई
ऑउल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट को कई प्राथमिकता वाले मामलों की सुनवाई करनी थी, जिसमें एक जनहित याचिका भी शामिल थी, जिसमें केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के रेकमेंडेड जजों की नियुक्ति को नोटिफाई करने के लिए एक निश्चित समय सीमा की मांग की गई थी. चैनल ने हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या से संबंधित संवेदनशील स्वत: संज्ञान मामले का भी प्रसारण किया था.
यह भी पढ़ें- महिला वकील पर 'अभद्र' टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान