उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

जिम से वर्कआउट करके आए यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत; कानपुर के काकादेव में थी पोस्टिंग - SUB INSPECTOR DIED OF HEART ATTACK

UP NEWS: 40 वर्षीय विष्णु कुमार शर्मा मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे. 16 अक्टूबर को ही मिली थी थाने में तैनाती

Photo Credit- ETV Bharat
कानपुर में सब इंस्पेक्टर विष्णु कुमार शर्मा की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 9:54 PM IST

कानपुर: यूपी में कानपुर के काकादेव थाने में तैनात 40 वर्ष के दरोगा की गुरुवार की सुबह जिम करके घर लौटे. दरोगा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. पत्नी ने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों और पुलिस वालों को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर उनकी मौत हो गई. पुलिस ने दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने कहा कि जरिया आलमपुर बुलंदशहर निवासी विष्णु कुमार शर्मा कानपुर के काकादेव थाने में सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे. वो परेड स्थित विजय टावर अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और दो बेटे कनिष्क और तनिष्क के साथ रहते थे.

साल 2020 में विष्णु कुमार अपने परिवार के साथ कानपुर आए थे. कानपुर में सबसे पहले वह जवाहर नगर चौकी में बतौर चौकी इंचार्ज तैनात किये गये थे. 16 अक्टूबर 2024 को उन्हें काकादेव थाने में तैनाती मिली थी. दरोगा विष्णु सुबह करीब 11:00 बजे जिम से वर्कआउट करके घर लौटे थे.

बताया जा रहा है कि घर पर उन्होंने दूध पिया था और फिर पत्नी से बोले कि उनके सीने में तेज दर्द हो रहा है और जलन हो रही है. इसके बाद उनकी हालत अचानक से काफी बिगड़ गयी. पत्नी उन्हें कार्डियोलॉजी अस्पताल लेकर पहुंचीं. वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

विष्णु शर्मा 28 जून 2021 को कानपुर में तैनात हुए थे. उनको ट्रेनी दरोगा के तौर पर उनको 7 जुलाई 2021 को सीसामऊ थाने में तैनात किया गया था. इसके बाद कुछ समय तक वह जवाहर नगर चौकी की प्रभारी के पद पर भी थे. सितंबर में लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (32 वर्ष) की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह 2013 बैच के इंस्पेक्टर थे और लखनऊ में कोर्ट की सुरक्षा में उनकी तैनाती थी. वह छुट्टी पर अपने परिवार से मिलने प्रयागराज जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बस के अंदर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें-राधा स्वामी सत्संग आश्रम में दो बच्चियों से रेप; 75 साल का सेवादार 8 महीने से कर रहा था दरिंदगी, एक गर्भवती

Last Updated : Oct 24, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details