तिरुनेलवेली: तमिलनाडु में NEET परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ जल नीट एकेडमी कोचिंग सेंटर में मारपीट की घटना सामने आई है. इसको लेकर तिरुनेलवेली जिले के मेलपालयम पुलिस थाने में इसको लेकर एक गुमनाम शिकायत दर्ज की गई है.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, तिरुनेलवेली स्थित जल नीट एकेडमी के छात्रों के साथ मारपीट की गई है. इसके साथ ही सबूत के तौर पर उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में नीट कोचिंग सेंटर के मालिक जलालुद्दीन अहमद द्वारा छात्रों को बांस की छड़ी से अंधाधुंध तरीके से पीटने के दृश्य भी सामने आए हैं.
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि कोचिंग सेंटर के मालिक ने छात्रों को इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उनके हाथ, पीठ और पैर से खून बहने लगा. इतना ही नहीं कोचिंग सेंटर के मालिक जलालुद्दीन ने एक छात्रा पर जूता भी फेंका. इस शिकायत के संबंध में शिकायत दर्ज करने वाली मेलपालयम पुलिस ने प्रशिक्षण केंद्र के मालिक जलालुद्दीन अहमद, कर्मचारियों और छात्रों से पूछताछ की.
इसके अलावा तिरुनेलवेली जिला बाल संरक्षण इकाई में भी शिकायत दर्ज की गई और उन्होंने भी घटना की जांच की. राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य कन्नदासन ने व्यक्तिगत रूप से कोचिंग सेंटर का दौरा किया और जांच की.