श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो एक महिला से उसके पति को रिहा करने के लिए सरकारी अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने में शामिल था. आरोपी की पहचान शहीद गंज श्रीनगर निवासी सादिक हुसैन के रूप में हुई है.
शिकायतकर्ता का पति रियाज अहमद वर्तमान में भद्रवाह जेल में कैद है. पुलिस के अनुसार आरोपी सादिक हुसैन को इस महीने की 6 जनवरी को सफिया रियाज की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. सफिया ने आरोप लगाया कि आरोपी ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए उसके पति रियाज अहमद की रिहाई में मदद करने के लिए उससे 2 लाख रुपये की मांग की.
पुलिस ने दर्ज किया केस
शिकायत में आगे कहा गया है कि आरोपी ने पैसे तो ले लिए, लेकिन अपने वादे के मुताबिक मदद नहीं की. काम न होने पर जब सफिया ने आरोपी सादिक हुसैन से पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने कुछ पैसे तो लौटा दिए, लेकिन बाकी पैसे नहीं दिए. पुलिस को शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.