फगवाड़ा: पंजाब के कपूरथला जिले में रविवार को ट्रैक्टर रेस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रेस के दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और किनारे खड़े दर्शकों में घुस गया. घटना के फगवाड़ा क्षेत्र के डोमेल गांव की है. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 4 लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
हादसे का वीडियो वायरल
अच्छी बात रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. वहीं, ट्रैक्टर रेस के दौरान हुए हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. डीएसपी फगवाड़ा ने मौके पर पहुंचकर तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
घटना में घायल हुए रतन सिंह ने बताया कि वह और उसका एक दोस्त साइड में खड़े होकर ट्रैक्टर रेस देख रहे थे. दो ट्रैक्टर चालक रेस लगा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दर्शकों की तरफ आने लगा. जब तक हम कुछ समझ पाते, ट्रैक्टर हमारे ऊपर चढ़ गया. रतन सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर का टायर उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसका पैर टूट गया. उसका दोस्त उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गया और परिजनों को मामले की जानकारी दी. इस घटना में उसका दोस्त अमित भी घायल है.