दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर में छात्राओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी, मनाया रक्षाबंधन - soldiers celebrated Raksha Bandhan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 18, 2024, 11:32 AM IST

Jammu-Kashmir Sisters tie Rakhis to Army Soldiers: रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को है. इससे एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में सीमा की निगरानी में डटे भारतीय सेना के जवानों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.

Sisters tie Rakhi's to Army Soldiers
जम्मू-कश्मीर में सैनिकों को स्थानीय लड़कियों ने बांधी राखी (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)

जम्मू-कश्मीर में छात्राओं ने जवानों को राखी बांधी (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)

जम्मू : रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच प्रेम के अटूट बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई चाहे अपनी बहन से कितना भी दूर क्यों न हो, वह अपनी बहन से राखी बंधवाना नहीं भूलते हैं.

हालांकि, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर तैनात सैनिक ड्यूटी के कारण त्योहारों के दौरान भी घर नहीं लौट पाते हैं. वे अपने घरों से दूर देश की रक्षा कर में तैनात होते हैं. जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्थानीय लड़कियों ने सेना के जवानों की कलाई पर राखी बांधी. दिन-रात सरहदों की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिक भी जम्मू में नियंत्रण रेखा पर अखनूर सेक्टर के स्कूली बच्चों से राखी बंधवाकर खुशियां मनाई.

जम्मू-कश्मीर में सैनिकों ने मनाया रक्षाबंधन (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)

भाई-बहन के प्यार के इस त्यौहार पर इन भाइयों की कलाई सूनी न रहे, इसके लिए स्कूली छात्राओं ने जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान छात्राओं ने जवानों के माथे पर तिलक लगाया, उनकी कलाइयों पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. देश की रक्षा में तैनात इन सैनिकों के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए बहनों ने यह अवसर मिलने पर गर्व व्यक्त किया.

उन्होंने सैनिकों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की और उनसे वादा लिया कि वे सभी की रक्षा करना जारी रखेंगे, जैसा कि वे करते आए हैं. बदले में बहनों ने वादा किया कि वे सुनिश्चित करेंगी कि सैनिकों को कभी भी अपने परिवार की कमी महसूस न हो. जम्मू-कश्मीर में स्कूली लड़कियों और महिलाओं के एक समूह ने सेना के जवानों की कलाई पर राखी बांधी. इस वर्ष रक्षाबंधन क्षेत्रीय कैलेंडर के आधार पर 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षा बंधन पारंपरिक रूप से हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें-रक्षा बंधन पर बहनों को इन गिफ्ट से करें खुश, यहां लें सकते हैं टिप्स, चमक जाएगी किस्मत

ABOUT THE AUTHOR

...view details