जींद : हरियाणा के जींद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर भाभी का रेप कर डाला है और फिर वो महिला का लगातार यौन शोषण करता रहा. पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप :जानकारी के मुताबिक सोनीपत की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसकी शादी जींद के गढ़ी थाना इलाके में हुई है. शादी के बाद एक दिन उसके देवर ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी जिसे पीने के बाद वो बेहोश हो गई. होश आने पर उसे पता चला कि उसके साथ रेप हो गया है. दरअसल उसके देवर ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसके चलते महिला बेहोश हो गई थी और उसके देवर ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप कर डाला.
महिला के गहने छीन लिए :महिला के मुताबिक घटना की जानकारी लगने पर पति ने उसे छोड़ दिया और फिर वो पति को छोड़कर आरोपी सुनील के घर आकर रहने लगी. इसके बाद आरोपी सुनील ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया. महिला के मुताबिक आरोपी के परिजनों ने भी इस करतूत में उसका साथ दिया. जब उसने आरोपी सुनील के साथ शादी के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके गहने अपने पास रखकर घर से निकाल दिया. आरोपी ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए किसी से शिकायत नहीं करने की बात कही. इसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाने पहुंचकर पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी देवर सुनील समेत 6 लोगों के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.