नई दिल्ली: भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के पांच पॉजिटिव मामलों सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 जैसे प्रकोप की आशंका बढ़ गई है. दरअसल, चीन कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के ठीक पांच साल बाद एक बार फिर वायरस से जूझ रहा है.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक आम श्वसन वायरस है जो आमतौर पर हल्के सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है. अध्ययनों से पता चलता है कि यह 1970 के दशक से इंसानों में सर्कूलेट हो रहा है, हालांकि, वैज्ञानिकों ने पहली बार 2001 में इसकी पहचान की थी.
यह वायरस दुनियाभर में 4 से 16 प्रतिशत लोगों में तीव्र श्वसन संक्रमण फैलाता है. आमतौर पर नवंबर और मई के बीच इसके मामले चरम पर होते हैं. हालांकि, अधिकांश वयस्कों ने इसके संपर्क में आने के कारण पहले से ही इम्युनिटी विकसित कर ली है. HMPV अमूमन पहली बार इसका सामना करने वाले शिशुओं और कमजोर इम्युनिटी सिस्टम वाले लोगों में अधिक गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है.
भारत में एचएमपीवी वायरस
भारत में सोमवार को इसके 5 मामले सामने आए है. कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में पांच शिशुओं में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की पुष्टि हुई. तमिलनाडु में एचएमपीवी के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक चेन्नई और एक सलेम में है, जबकि गुजरात में एचएमपीवी का दूसरा मामला दो महीने के शिशु में सामने आया है, जिसमें वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं , कर्नाटक में इस वायरस के दो केस पाए गए. अस्पताल में उपचार दिए जाने के बाद सभी रोगियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.