मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बुधवार को 65 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें आदित्य ठाकरे और सुनील राउत का नाम शामिल है. उम्मीदवारों की सूची के अनुसार आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
शिवसेना के ठाकरे गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोपरी निर्वाचन क्षेत्र से केदार दिघे को और चालीसगांव से उन्मेष पाटिल को मैदान में उतारा है. वहीं, पचोरा में ठाकरे की चचेरी बहन वैशाली सूर्यवंशी को शिंदे विधायक किशोर अप्पा पाटिल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. बालापुर में नितिन देशमुख को एक बार फिर टिकट दिया गया है.
युवा सेना के नेता और ठाकरे के चचेरे भाई वरुण सरदेसाई मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने अपने अधिकांश विधायकों को फिर से टिकट दिया है. यह विधायक 2022 में विभाजन के बाद पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ रहे थे.
महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद चंद्र पवार 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गए हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गठबंधन में शामिल अन्य सभी दलों जैसे समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, कम्युनिस्ट पार्टियां भी अघाड़ी में चुनाव लड़ेंगी. यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ इन नेताओं की बैठक के बाद राउत ने इसकी जानकारी दी.