नासिक:महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर शिवसेना विधायक सुहास कांडे के बॉडीगार्ड द्वारा वेटर पर रोटी देने के लिए पिस्तौल तान दिए जाने का मामला सामने आया है. विधायक कांडे के बॉडीगार्ड का नाम विशाल जगाड़े है. इस मामले में बॉडीगार्ड विशाल जगडे के खिलाफ नासिक रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में विशाल जगडे को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामले में आरोपी बॉडीगार्ड विशाल जगडे को सस्पेंड किए जाने के साथ ही उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल विशाल जगडे गुरुवार 9 जनवरी को रात करीब 12:30 बजे नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास रामकृष्ण होटल में खाना खाने गए थे. शिकायतकर्ता होटल मैनेजर सागर पाटिल के होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले सिरोंन शेख पर पुलिस कांस्टेबल विशाल जगडे ने अपनी पिस्तौल निकाली और शेख पर तान दी. शिकायत में कहा गया है कि जगडे ने कहा कि मुझे रोटी चाहिए, जो करना है करो.
सागर पाटिल ने होटल मालिक विनोद भगत को इस बारे में बताया. इस समय, एक अन्य वेटर ने बताया कि पंद्रह से बीस दिन पहले इसी व्यक्ति ने होटल में मामूली बात पर बहस की थी. सूत्रों ने बताया कि बंदूक तानने वाला संदिग्ध विशाल जगड है, जो नासिक पुलिस ग्रामीण मुख्यालय का कर्मचारी और विधायक सुहास कांडे का अंगरक्षक है.