दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मस्जिद बंदर इलाके की 12 मंजिला इमारत में भीषण आग, दो महिलाओं की मौत - FIRE IN MUMBAI

मुबंई में रविवार सुबह 12 मंजिला इमारत में आग लगने से दो महिला की मौत हो गई. पांच अन्य लोग घायल हो गये.

Mumbai fire
सांकेतिक तस्वीर. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2025, 2:00 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 5:27 PM IST

मुंबईः पिछले कुछ दिनों से मुंबई में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. दो दिन पहले मुंबई के उपनगरीय इलाकों में आग लगने की घटना हुई थी. रविवार की सुबह करीब 6:15 बजे मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके की एक इमारत में आग लग गई. मस्जिद बंदर स्थित 12 मंजिला इमारत पन्ना अली मेंशन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने में जुट गईं.

कैसे हुई मौतः इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आग शुरू में बहुत भयावह नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे बहुत ज़्यादा धुआं फैलने लगा. यह धुआं पहली मंज़िल से आठवीं मंज़िल तक फैल गया. धुएं में दम घुटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. मृतकों की पहचान साजिया आलम शेख (30) और सबीला खातून शेख (42) के रूप में की गयी.

आग कैसे लगीः दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मीटर बॉक्स में आग लगी थी. जगह संकरी होने की वजह से आग का धुआं ऊपरी मंजिल तक पहुंच गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन धुआं बहुत घना था. धुआं ऊपरी मंजिल तक पहुंचने के बाद महिलाओं का दम घुटने लगा.

लोगों में भगदड़ः घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आग कैसे लगी, इस बारे में इमारत के सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की जा रही है. लोगों की मानें तो रख रखाव के अभाव के कारण यह घटन हुई है. रविवार होने के कई लोग सो रहे थे. इस वजह से अचानक धुआं उठने से उन्हें कुछ समझ में नहीं आया और भगदड़ मच गयी. लोगों की मानें तो समय पर आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

इसे भी पढ़ेंः नबी करीम इलाके के एक फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

Last Updated : Feb 16, 2025, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details