नई दिल्ली: रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के निकट एक नदी में चार भारतीय मेडिकल छात्र डूब गए, इसकी पुष्टि शुक्रवार को देश में भारतीय मिशन ने की, साथ ही उन्होंने कहा कि वे उनके शवों को जल्द से जल्द उनके रिश्तेदारों के पास भेजने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. मृतकों में 18 से 20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं, जो वेलिकी नोवगोरोड में नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र थे.
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि रूस के वेलिकी नोवगोरोड में स्थित यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में डूब गए. इस घटना में पांचवें भारतीय छात्र को डूबने से बचा लिया गया है और वर्तमान में उसका इलाज किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, वोल्खोव नदी पर समुद्र तट से बाहर निकली एक भारतीय छात्रा मुसीबत में फंस गई और उसके चार साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की. उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य भी नदी में डूब गए. एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया.