छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

एक क्लिक में जानिए छत्तीसगढ़ की 7 सीटों का हाल, जो बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का समीकरण - CG Election Results 2024 - CG ELECTION RESULTS 2024

CG Election Results 2024 छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई जनता ने अपना जनमत दे दे दिया है. अब इंतजार 4 जून का है. जब EVM से परिणाम बाहर आएंगे. जीत हार का गुणा  गणित बैठने में जुटे राजनीतिक दल अपने लिए जीत हार के आंकलन की प्रक्रिया को शुरू कर दिए हैं.लेकिन इसमें सात लोकसभा सीट ऐसी हैं,जहां के मतदान प्रतिशत ने बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ाई है.Voters Turnout 2024

CG Election Results 2024
छत्तीसगढ़ की 7 सीटों का हाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 21, 2024, 8:42 PM IST

Updated : May 22, 2024, 1:51 PM IST

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में सात सीटों का विश्लेषण (ETV BHARAT)

रायपुर :छत्तीसगढ़ में सात लोकसभा सीटों के 58 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं. जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों का पूरा समीकरण एक दूसरे पर भारी पड़ता दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में एक लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां बीजेपी की स्थिति कमजोर है.विधानसभा में इन आठ विधानसभाओं में कांग्रेस का कब्जा है.इन्ही विधानसभा क्षेत्रों में 12 फीसदी ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. ऐसा माना जाता है जिन सीटों पर ज्यादा मतदान होता है,वहां के नतीजे सरकार के पक्ष में कम ही जाते हैं.फिर भी जिन क्षेत्रों में कांग्रेस की पकड़ मजबूत है वहां ज्यादा मतदान का होना कहीं ना कहीं बीजेपी को परेशान जरुर कर रहा है.

किन सीटों पर बढ़ा मतदान प्रतिशत :बात कांग्रेस विधायकों की करें तो जांजगीर चांपा, अकलतरा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, बिलाईगढ़, कसडोल में कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों की बात करें तो सभी सीटों पर 2019 की तुलना में 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है.

  • जांजगीर चांपा की बात करें तो 2019 में यहां 67.50 वोट पड़े थे,जबकि 2024 में 73.01 फीसदी मतदान हुआ है.
  • अकलतरा में 63.50 फ़ीसदी मतदान हुआ था जबकि 2014 में 71.39 फीसदी मतदान हुआ है.
  • सक्ती में 2019 में 69.95 दी मतदान हुआ था जबकि 2024 में 71.79 फीसदी मतदान हुआ है.
  • चंद्रपुर में 60.02 फ़ीसदी हुआ था जबकि 2024 में 68.88 फीसदी मतदान हुआ है.
  • जैजैपुर में 2019 में 59.31 फ़ीसदी मतदान हुआ था जबकि 2024 में 65.01 फीसदी मतदान हुआ है.
  • पामगढ़ में 2019 में 59.41फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2024 में 64.48 फीसदी मतदान हुआ है.
  • बिलाईगढ़ में 60.4 0 फ़ीसदी मतदान 2019 में हुआ था जबकि 2024 में 65.24 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
  • कसडोल में 55.40 मतदान 2019 में हुआ था जबकि 2024 में 64 फीसदी मतदान हुआ है.

दुर्ग लोकसभा सीट :दुर्ग लोकसभा सीट के पाटन की बात करें तो वहां पर कांग्रेस जीती हुई है. यहां पर 2019 में 73 फ़ीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2024 में 81.98 फ़ीसदी मतदान हुआ है. भिलाई नगर की बात करें तो भिलाई नगर में 64.40 फीसदी मतदान हुआ था. सिर्फ एक सीट ऐसी है जिसमें 2024 में 64.32 फीसदी मतदान हुआ है जो पिछले साल से थोड़ा कम है.

बिलासपुर लोकसभा सीट :वहीं बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा सीट की बात करें तो इस पर 2019 में 53 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2024 में 59.2 फीसदी मतदान हुआ है. कोटा में कांग्रेस विधानसभा सीट जीती हुई है 2019 में लोकसभा में हुए चुनाव के इस विधानसभा सीट की बात करें तो कल 58 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2024 में 69.66 फीसदी मतदान हुआ है


रायगढ़ लोकसभा सीट :सारंगढ़ में कांग्रेस का कब्जा है और यहां पर 2019 के लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर 62 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2024 में 74.6 फीसदी मतदान हुआ है. खरसिया कांग्रेस के कब्जे में है. यहां 2019 के लोकसभा चुनाव में 74.6 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2024 में 84.6 एक फ़ीसदी मतदान हुआ है. लैलूंगा विधानसभा सीट भी कांग्रेस के कब्जे में है. यहां 2019 में 72.5 फीसदी मतदान लोकसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा सीट पर हुए था. वहीं 2024 में इस विधानसभा सीट पर कल 84.6 फ़ीसदी मतदान हुए हैं.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला के अनुसार कि हम सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़े हैं और हमारी स्थिति काफी मजबूत है.अगर ये दावा सही है तो बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत इस ओर इशारा भी कर रहा है. लेकिन ये पूरी तरह नहीं कहा जा सकता है कि जो वोट प्रतिशत बढ़ा है वो पूरा का पूरा कांग्रेस के पक्ष में ही जाएगा.ये सिर्फ आंकलन है, जो पिछले आंकड़ों के मुताबिक बताया जा रहा है. और यदि ये बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत बीजेपी के पाले में नहीं गया तो यकीनन 11 में से 11 लोकसभा सीटें जीतने के मिशन में अडंगा जरुर लग सकता है.

क्या बीजेपी को केंद्र की सत्ता में काबिज करेगा छत्तीसगढ़ मॉडल, जानिए क्यों बन सकता है गेमचेंजर

कांग्रेस इन सीटों पर कर सकती है उलटफेर, दिग्गज भी हो जाएंगे भौंचक्के

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का आज शाम थमेगा प्रचार अभियान, इन दिग्गजों की साख दांव पर

Last Updated : May 22, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details