नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का रविवार को समापन हो गया है. योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यह आयोजन काफी सफल रहा है. इसमें 4 लाख से ज्यादा लोगों शामिल हुए और दस हजार करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ. वहीं, इस आयोजन में 2500 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे. पूरे उत्तर प्रदेश में छोटे से बड़े सभी उत्पादकों को एक ही मंच के पर एक साथ दर्शाया गया. जिससे छोटे-छोटे उद्यमियों को एक बड़ा बाजार मिला.
दरअसल, ट्रेड शो का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक किया गया. इसमें 70 देशों के 350 बायर्स ने ट्रेड फेयर में रजिस्ट्रेशन कराया. यूपीआईटीएस में खादी के परिधानों का फैशन शो और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया गया. ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के निर्यातकों ओडीओपी और महिला उद्यमियों ने बड़े स्तर पर प्रतिभाग किया.
सफल रहा UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण (etv bharat) यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के समापन के दौरान एमएसएमई खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम, उद्योग हथकरघा और वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यूपीआईटीएस में जहां बड़े उद्यमियों को लाभ मिला है उससे ज्यादा छोटे उद्योगों को भी लाभ मिला. यह एक ऐसा इंटरनेशनल ट्रेड शो है, जिसमें छोटे उद्यमियों को एक बड़ा बाजार मिला है. जहां उन्हें अपने उत्पाद को दर्शाने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि इस ट्रेड शो में उन्होंने खुद जाकर लोगों से जानकारी ली. इसके बाद लोगों ने बताया कि यहां पर आने पर उन्हें काफी लाभ मिला.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में न केवल एक्जीबिटर्स के कारोबार को बूम मिला बल्कि ग्रेटर नोएडा की होटल इंडस्ट्री को भी जबरदस्त बूम मिला है. होटल इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि पांच दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में इंडिया एक्सपोमार्ट के आसपास के होटल के कारोबार में 50 फीसदी अधिक बढ़ोतरी हुई है. एक्जीबिटर्स ने योगी सरकार की ट्रेड शो पहल की सराहना की है.
ये भी पढ़ें:
- X-ray के लिए अब हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से मरीजों को मिलेगी ये खास सुविधा
- UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में AI तकनीक से देखिए रामायण, सीता स्वयंवर से लेकर रावण से युद्ध तक कहानी