गडवाल (तेलंगाना) : एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए 18 किलोमीटर पैदल चलकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं कलेक्टर ने छात्रों की शिकायतों के बारे में जानकारी लेते हुए छात्रों को मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
जोगुलम्बा गडवाल जिले के एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए अनूठा मार्ग अपनाया. बताया जा रहा है कि एर्रावल्ली मंडल के बीचुपल्ली स्थित सरकारी बालकों के गुरुकुल स्कूल के करीब 200 छात्र मंगलवार को स्कूल की बाड़ फांदकर जिला कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा पर निकल पड़े और अपने प्रधानाचार्य श्रीनिवास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
छात्रों ने प्रिंसिपल पर उत्पीड़न, शारीरिक दंड और उनकी बुनियादी जरूरतों की उपेक्षा का आरोप लगाया. छात्रों ने कहना था सिपल ने अनुशासन के नाम पर उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया और नियमित रूप से मारपीट की. उन्होंने आगे शिकायत की कि स्कूल में अपर्याप्त शौचालयों के कारण उन्हें खुले क्षेत्रों का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. छात्रों ने उचित अध्ययन सामग्री की कमी और घटिया शिक्षा के बारे में भी शिकायत की. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार नहीं परोसा जा रहा था. छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर सीटें बेचने का भी आरोप लगाया.