नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मधु कोड़ा विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कोयला घोटाले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट में यह मामला न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ के समक्ष आया. पीठ ने कहा कि दोषसिद्धि पर रोक लगाने के लिए कई कारकों को ध्यान में रखना होगा, जो कि नियमित मामला नहीं है, जबकि उसने कोई राहत देने से इनकार कर दिया.
शीर्ष अदालत ने 2017 में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के 18 अक्टूबर के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए मतदान 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.