नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रचने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि जेल में शुगर का स्पेशलिस्ट नहीं है. एक पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कल 20 अप्रैल को एम्स को एक पत्र तिहाड़ जेल के डीजी ने लिखा है. हमको एक डायबिटोलॉजिस्ट की जरूरत है. एक शुगर या डायबिटीज के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को हमें दिया जाए.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार सबके सामने एक्सपोज हो गई है. कल तक बीजेपी के लोग कह रहे थे कि हमारे पास सारे स्पेशलिस्ट हैं. सब कुछ जेल में मौजूद है, अस्पताल है, क्लीनिक है, बेड है, इंसुलिन है, सब कुछ है तो क्या अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने बार-बार कहा है कि मुझे स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाओ, लेकिन उन्हें दिखाया नहीं जा रहा है. जेल में बंद केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत है लेकिन उन्हें इंसुलिन दिया नहीं जा रहा. प्राइवेट डॉक्टर तक को नहीं दिखाने दिया जा रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भाजपा और तिहाड़ जेल प्रशासन कह रहा है कि उनका शुगर लेवल नहीं बढ़ रहा है, नॉर्मल है डॉक्टर को दिखाने की क्या जरूरत है, इंसुलिन की ज़रूरत केजरीवाल को नहीं है, लेकिन हम आज एक ऐसी सच्चाई बताने जा रहे हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार किस तरीके से दिल्ली की जानता की द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश सरकार रच रही है.