नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इसकी घोषणा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की है. सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से त्यागराज स्टेडियम में आयोजित महिला अदालत में अखिलेश यादव भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. यह पहला अवसर था जब आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने शिरकत की. वहां उन्होंने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल के वक्तव्य का समर्थन किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे हालात पहले नहीं थे जो अब बन गए हैं. कामकाजी लोग घर से निकलते हैं और वे जब तक सुरक्षित घर नहीं पहुंचते तब तक उनकी चिंता घरवालों को सताती रहती है. विधानसभा चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चाएं शुरू हुई थी. लेकिन, पिछले दिनों कांग्रेस की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया की उनके बीच कोई गठबंधन नहीं होगा. आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
केजरीवाल ने दिया धन्यवाद: इस ऐलान के बाद रविवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी बची हुई सभी 38 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच से ऐलान किया कि दिल्ली में समाजवादी पार्टी बिना किसी शर्त के आम आदमी पार्टी का समर्थन करती है. वह किसी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इस पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी कहा, 'दिल्ली की माताओं-बहनों की ओर से मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का धन्यवाद करता हूं. जो उन्होंने आज महिला अदालत में शामिल होकर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की इस नई पहल को अपना समर्थन दिया.'
बीजेपी ने साधा निशाना:वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आप की महिला अदालत के आयोजन को लेकर कहा कि महिला अदालत लगाने वाले अरविंद केजरीवाल काश बिभव को बाहर करके स्वाति मालीवाल को न्याय देते. कार्यक्रम में अखिलेश यादव को बुलाना बहन निर्भया का अपमान है. अखिलेश यादव को मंच पर बैठाने वाले केजरीवाल यह कैसे भूल गए की इनके पिता स्व. मुलायम सिंह यादव ने महिला उत्पीड़न करने वाले युवकों का बचाव करते हुए कहा था की "लड़कों से गलती हो जाती है." क्या अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है की वह मुलायम सिंह यादव के बयान पर अखिलेश यादव से देश की महिलाओं से माफी मांगने को कहें.