मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ के घर से मिले 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट निगेटिव आई है और फिंगरप्रिंट के सभी नमूने आरोपी शरीफुल इस्लाम के नमूने से मेल नहीं खाते हैं.
सीआईडी (अपराध जांच विभाग) ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के नमूने और मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट को मैच कर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी है यानी घटनास्थल से लिए गए नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. आरोपी शरीफुल की सभी 10 उंगलियों के निशान सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के जरिये इस बात की पुष्टि की कि घटनास्थल से जुटाए गए 19 फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. इसके बाद इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा गया है.
आरोपी का नया कबूलनामा
वहीं, जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम मोहम्मद शहजाद का नया कबूलनामा सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी की कोशिश की थी. हालांकि, वहां वह चोरी करने में असफल रहा. इस वजह से उसने सैफ के घर में चोरी करने की योजना बनाई, क्योंकि कुछ दस्तावेज बनवाने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी.